इस्तेमाल की शर्तें

उत्पाद अस्वीकरण( इनकार): टीजी गुरूकुल और उससे जुड़े सभी उत्पाद/सेवाओं पर टूमॉरोज जीनियस इंडिया प्राइवेट लिमिटेड का स्वामित्व है । इसके सभी उत्पाद और सेवाएं कॉपीराईट कानून के अंतर्गत आती हैं, बिना हमारी अनुमति के इनका उपयोग करना दंडनीय अपराध है ।

  1. परिचय

    टीजी गुरूकुल की वेबसाईट, सेवाएं और एप्लीकेशंस का संचालन टूमॉरोज जीनियस इंडिया प्राइवेट लिमिटेड और उसके वाणिज्यिक सहयोगियों द्वारा किया जाता है ।

    इसमें कंपनी की  सेवाओं के उपयोग और प्राप्त करने की शर्तों का वर्णन किया गया है ।

    ये शर्तें टीजी गुरुकुल पर की गई सभी गतिविधियों पर लागू होंगी जिसमें मोबाईल एप्लीकेशन और अन्य सेवाएं शामिल हैं।

    हमारी वेबसाईट ,का यदि आप उपयोग करते हो तो यह दर्शाता है कि आपने हमारी शर्तों को पढ़कर समझ लिया है और उनसे सहमत हो ।

    यदि आप हमारी शर्तों से सहमत नहीं हो तो आप हमारी सेवाओं का इस्तेमाल न करें । इन शर्तों में हम कभी–भी बिना नोटिस के बदलाव कर सकते हैं ।

    आपके द्वारा नियमित तौर पर हमारी सेवाओं का उपयोग यह दर्शाता है कि आप शर्तों में जो बदलाव हुआ है उससे सहमत हैं ।

    ये शर्तें जिसमें प्रस्तावना खंड निहित हैं हमारे और आपके बीच कानूनी अनुबंध स्थापित करते हैं । कंपनी की सेवाओं का इस्तेमाल कर आप इस बात की गारंटी देते हो कि आपने सभी शर्तों को पढ़कर समझ लिया है और सहमत हो । यदि आप सहमत नहीं हो तो आप कंपनी वेबसाईट के किसी भी उत्पाद अथवा सेवा का इस्तेमाल न करें और कंपनी आपको किसी भी हिस्से को इस्तेमाल करने की अनुमति नही देती है । ये सभी शर्तें सूचना प्रद्यौगिकी अधिनियम 2000 और सूचना प्रद्योगिकी कानून 2011 के दिशानिर्देशों का पालन कर बनाई गई हैं । जिसमें समय-समय पर बदलाव होते रहते हैं ।

  2. गोपनीय नीति 

    हमारी वेबसाईट को नियमित तौर पर इस्तेमाल करने से पहले आप हमारी गोपनीय नीति के बारे में पढ़ लें । इससे आप हमारी डेटा संग्रह की नीतियों के बारे में समझ पाएंगे ।

  3. योग्यता मपदंड  

    इस समझौते के स्पष्ट प्रयोजन के लिए:

    आपके साथ वह संस्थान जो कोचिंग देते हैं अथवा किसी दूसरे उपयोग के लिए कंपनी के उत्पादों का उपयोग करते हैं ।

    निम्नलिखित योग्यता मापदंड लागू होते हैं:

    यदि आप एक प्रशिक्षक, शिक्षक, कंपनी प्रशासक अथवा वह व्यक्ति जो किसी बच्चे को कंपनी की वेबसाईट उपयोग करने में मदद करता है । तो आपको उस बच्चे की ओर से किसी भी नुकसान की जिम्मेदारी लेनी होगी ।

    यदि आप 14 साल या उससे ज्यादा उम्र के होंगे तभी हमारी साईट का उपयोग कर सकते हो । यदि आपकी उम्र 14 साल से कम है तो आप हमारी साईट अपने अभिभावकों और आधिकारिक शिक्षकों की देखरेख में ही इस्तेमाल कर सकते हैं ।

    यदि आप हमारी कंपनी के किसी उत्पाद या सेवा का उपयोग करने के लिए किसी कंपनी की तरफ से अपना अकाउंट तैयार करते हैं तो यह दर्शाता है कि आप और वो कंपनी हमारी शर्तों से सहमत है ।

    आप टीजी गुरूकुल की सेवाओं को दूसरे किसी व्यक्ति को बेंच नहीं सकते उसका व्यापार नहीं कर सकते अथवा उसे किसी को सौंप नहीं सकते । यदि आप इसका इस्तेमाल करने के योग्य नहीं हैं तो कंपनी आपको सेवाएं देना बंद कर सकती है ।

  4. इलेक्ट्रॉनिक संवाद

    हमारी साईट पर आकर अथवा कंपनी के किसी इलेक्ट्रॉनिक स-संवाद मंच पर संदेश भेजते हो तो आप कंपनी से संदेश प्राप्त करने की सहमति भी देते हो । आप इस बात की पुष्टि करते हो कि कंपनी जो भी संदेश इलेक्ट्रानिक अथवा ईमेल के माध्यम से भेज रही है वो कानूनी आवश्यकताओं की पूर्ति करते हैं और पूरा संवाद लिखित तौर पर ही होगा ।

  5. आपका खाता

    यदि आप इस साईट का उपयोग कर रहे हैं तो आप अपने खाते के प्रबंधन और उसके पासवर्ड की गोपनीयता के लिए खुद जिम्मेदार होंगे । आपके खाते में होनेवाली सभी गतिविधियों के लिए आप ही जिम्मेदार होंगे ।

    आप किसी दूसरे व्यक्ति को खाता सौंप नहीं सकते । यदि कोई तीसरा व्यक्ति आपके खाते को इस्तेमाल कर उसका किसी भी प्रकार से दुरूपयोग करता है तो उसके लिए कंपनी जिम्मेदार नहीं होगी । कंपनी के पास यह अधिकार है कि वह खाते की सेवाओं को रद्द कर दे, खाता निकाल दे, अथवा सामाग्री में कुछ बदलाव कर दे ।

    यदि आपकी उम्र 14 साल से कम है तो टीजी गुरूकुल जानबूझकर ऑनलाईन अथवा ऑफ लाईन आपका कोई डेटा संग्रहित नहीं करता है । यदि आप 14 साल से कम हैं तो आप टीजी गुरूकुल की वेबआईट अपने अभिभावकों अथवा शिक्षकों की अनुमति के बिना इस्तेमाल नहीं कर सकते ।

  6. सशुल्क सदस्यता शुल्क और कर 

    साईट से जुड़ने, कोर्स देखने और सामाग्री प्रकाशन सशुल्क सदस्यता योजना के तहत शाशित की जाती है । कंपनी इन कीमतों में कभी- भी अपने विवेक के आधार पर सशुल्क कोर्सेस में भी बदलाव कर सकती है ।

    यदि कंपनी खुद दूसरी करंसी स्वीकार करने की अनुमति नहीं देती है तो आपको पूरा शुल्क भारती करंसी में ही देना होगा । समय पर और सही मंच से फीस जमा करना आपकी जिम्मेदारी होगी जिसमें कोर्स से जुड़े कर भी शामिल होंगे ।

    यदि भुगतान पद्धित असफल हो जाती है तो कंपनी आपको भुगतान के लिए दूसरे माध्यम उपलब्ध करवाएगी । इसमें अन्य चार्जेस भी शामिल हो सकते हैं । कंपनी आपके खाते को ब्लॉक कर किसी भी उत्पाद और सेवा के उपयोग करने से रोक सकती है ।

  7. रद्दीकरण

    कंपनी के उत्पाद का रद्दीकरण दोहरी नीति पर आधारित है । यदि आप एक विद्यार्थी हो तो रद्दीकरण वो शिक्षक अथवा संस्थान कर सकता है जिसमें आपने नामांकन किया है । यदि आप शिक्षक अथवा संस्थान हैं तो रद्दीकरण कंपनी के विवेक पर निर्भर करता है ।

    यदि आप एक प्रशिक्षक के तौर पर पेड कोर्स का उपयोग कर रहे हैं तो यह दर्शाता है कि आप कंपनी की शर्तों से सहमत हैं ।

    आप अपनी सामाग्री की कीमत से सहमत हैं । आप अपनी सामाग्री पर प्राथमिक अधिकार रख सकते हैं ।

  8. सदस्य विवाद

    कक्षा अथवा विभाग में किसी दूसरे सद्स्य से संपर्क करने की पूरी जिम्मेदारी आपकी होगी । कंपनी के पास अधिकार हैं लेकिन यदि आपका किसी के साथ कोई विवाद होता है तो उसे मिटाना कंपनी का कर्तव्य नहीं है ।

  9. तीसरे पक्ष के लिंक/ तीसरे पक्ष की सेवाएं

    हमारी वेबसाईट पर भले ही दूसरी वेबसाईट्स के लिंक मिलेंगे लेकिन उन वेबसाईट्स की गतिविधियां हमारी कंपनी से नियंत्रित नहीं की जाती हैं । इसलिए उस वेबसाईट पर किस तरह की सामाग्री दी जाती है या फिर उसमें बदलाव होते हैं तो उसके लिए हमारी कंपनी जिम्मेदार नहीं होगी । हम आपको ये लिंक्स केवल आपकी सुविधा के लिए उपलब्ध करवाते हैं लेकिन हम उसका समर्थन नहीं करते हैं ।

    कंपनी अपनी वेबसाईट पर कुछ सेवाएं तीसरे पक्ष अथवा संस्था द्वारा दिलाती है । आप वेबसाईट के डोमेन से दी गई किसी भी सेवा या उत्पाद को इस्तेमाल कर इस बात की सहमती देते हैं कि हम आपको तीसरे पक्ष द्वारा तैयार सेवाएं और उत्पाद उपलब्ध करवा सकते हैं ।

  10. गैरकानूनी अथवा प्रतिबंधित उपयोग नहीं होगा/ बौद्धिक संपत्ति की सुरक्षा

    आपको समान, अहस्तांतरणीय, संशोधनीय लाईसेंस प्रदान करते हैं जिसे आप हमारी शर्तों के मुताबिक इस्तेमाल कर सकते हैं । इस वेबसाईट का उपयोग करते हुए आप इस बात की गारंटी देते हैं कि आप किसी भी तरह से साईट का गैरकानूनी उपयोग नहीं करेंगे । आप साईट को नुकासान पंहुचाने, निष्क्रिय करने अथवा किसी अन्य उपभोक्ता को परेशान करने के लिए उपयोग नहीं करेंगे । वेबसाईट के माध्यम से उपलब्ध करवाई गई किसी भी सामाग्री अथवा जानकारी को आप जानबूझकर गलत तरीके से इस्तेमाल नहीं कर सकते ।

    वेबसाईट पर मौजूद सामाग्री जिसमें सेवाएं, पाठ, ग्राफिक्स, लोगोस, फोटोज, सॉफ्टवेअर सब पर कंपनी का अधिकार है । कॉपीराईट के सभी अधिकार कंपनी के पास सुरक्षित हैं । आप हमारी सामाग्री का इस्तेमाल करते हुए यह दर्शाते हैं कि आप हमारे सभी कॉपी राईट कानूनों से सहमत हैं ।

    आप हमारी सामाग्री में बदलाव नहीं कर सकते उसे दूसरी जगह प्रकाशित नहीं कर सकते अथवा उसमें थोड़ा बदलाव कर बेंच नहीं सकते । कंपनी की सामाग्री पुनः बेंचने के लिए नहीं है आप हमारी वेबसाईट का उपयोग कर रहे हैं इसका मतलब ये नहीं है कि आप उसपर किसी भी तरह का कोई गैरकानूनी कार्य कर सकते हैं ।

    आप उस सामाग्री का अकेले इस्तेमाल कर सकते हैं और यह सुनिश्ति करेंगे कि कंपनी अथवा कॉपी राईट रखने वाले की लिखित अनुमति के बिना आप उसे किसी दूसरे व्यक्ति को इस्तेमाल नहीं करने देंगे । आप इस बात से सहमत हैं कि आप सामाग्री के मालिक नहीं हैं । हम आपको यह अनुमति अथवा लाईसेंस नहीं देते हैं कि आप बैद्धिक सामाग्री को किसी दूसरे को उपयोग के लिए दें ।

  11. संवाद सेवाओं का उपयोग

    साईट पर बुलेट बोर्ड सेवा,चैट क्षेत्र, समाचार समूह, मंच, समुदाय, व्यक्तिगत पेज, कैलेंडर निहित हैं ताकि आप लोगों से अथवा किसी समूह से संवाद कर सकें ।

    आप उस संवाद सेवा से संबंधित संदेशों को प्राप्त करने, भेजने और पोस्ट करने के लिए सहमत होंगे ।

    • उदाहरण के तौर पर और एक सीमा के रूप में नहीं, संचार सेवा का उपयोग करते समय आप सहमत हैं ; आप किसी का अपमान, परेशन, गालीगलौज, धमकी अथवा कानूनी अधिकारों का उल्लंघन नहीं कर सकते हैं । किसी भी अनुचित, अपवित्र, मानहानिकारक, अश्लील, गैरकानूनी सामाग्री या जानकारी को प्रकाशित, पोस्ट, अपलोड, वितरित नहीं कर सकते ।
    • जब तक आपके पास किसी बौद्धिक संपत्ति अथवा साफ्टवेअर का कानूनी अधिकार प्राप्त न हो तब तक अपलोड नहीं कर सकते;
    • आप वायरस युक्त फाईल, करप्टेड फाईल, अतवा ऐसा कोई सॉफ्टवेअर अपलोड नहीं कर सकते जो कि दूसरे कम्प्यूटर को नुकसान पंहुचाए अथवा प्रचार, व्यावसाय के लिए संदेश दे रहा हो
    • सर्वेक्षणों, प्रतियोगिताओं, पिरामिड योजनाओं या श्रृंखला पत्रों का संचालन या अग्रेषण नहीं कर सकते
    •  संवाद सेवा के लिए पोस्ट की गई किसी फाईल को डाउनलोड कर किसी दूसरे के साझा नहीं कर सकते।
    • डिलीटेड समाग्री अथवा नोटिस को जिसको अपलोड कर इस्तेमाल पर रोक लगाई गई है उसे इस्तेमाल नहीं कर सकते
    • किसी भी संवाद सेवा के दिशा- निर्देशों का उल्लंघन नहीं कर सकते
    • बिना किसी की अनुमति के उसके बारे में जानकारी प्राप्त कर कानून का उल्लंघन नहीं कर सकते

    संवाद सेवाओं की जांच करना टीजी गुरूकुल का कर्तव्य नहीं है । कंपनी किसी भी सामाग्री अथवा संवाद सेवाओं की समीक्षा करने अथवा उसमें बदलाव करने का अधिकार अपने पास रखती है । कंपनी के पास यह अधिकार है कि वह आपकी किसी भी सेवां में पंहुच को निरस्त कर दे ।

    कंपनी के पास यह अधिकार है कि वह किसी भी सूचना को सरकार के कहने या फिर आवश्यकता पड़ने पर सार्वजनिक कर दे ।

    संवाद सेवा में अपनी अथवा अपने बच्चे की कोई भी व्यक्तिगत जानकारी देते समय हमेशा सावधानी बरतें । 

    संवाद सेवाओं में प्रतिभागियों द्वारा भेजे जानेवाले संदेशों और समाग्री पर कंपनी का नियंत्रण नहीं है इसलिए कंपनी किसी प्रतिभागी द्वारा भेजी गई किसी प्रतिबंधित सामाग्री के लिए जिम्मेदार नहीं होगी । जब तक हमारे किसी आधिकारिक प्रवक्ता द्वारा बयान जारी नहीं किया जाता है तब तक किसी भी बयान का कंपनी से कोई संबंध नहीं होगा । 

    संवाद सेवा पर अपलोड की गई सेवाएं, उपयोग सीमा और पुनरोत्पादन का विषय हो सकती हैं । यदि आप उसे अपलोड कर रहे हैं तो आप उन सीमाओं का पालन करेंगे ।

  12. किसी वेबसाईट पेज पर सामाग्री पोस्ट करना

    आपके द्वारा किसी पेज अथवा वेबसाईट पर उपलब्ध करवाई गई किसी भी सामाग्री पर कंपनी अपना मालिकाना हक नहीं  जताएगी ।

    आपके द्वारा पोस्ट की गई किसी भी सामाग्री के लिए आप हीजिम्मेदार होंगे, उसे आप किसी भी समय डिलीट कर सकते हैं । आपके द्वारा पोस्ट किए गए डेटा के लिए भी पूरी तरह से आप ही जिम्मेदार होंगे । आपके द्वारा पोस्ट की गई किसी भी सामाग्री के लिए कंपनी जिम्मेदार नहीं होगी ।

    आप इस समझौते को स्वीकार कर इस बात से सहमत हैं कि यदि किसी अपवित्र भाव से नियमों का उल्लंघन किया जाता है तो आपको क्षतिपूर्ति करनी पड़ेगी ।

    आप प्रस्तुतीकरण को पोस्ट कर, अपलोड कर, और प्रदान कर इस बात की गारंटी देते हैं कि आपके पास उसे पोस्ट करने अपलोड करने और प्रस्तुत करने का अधिकार है ।

    12.1 साईट पर उपभोक्ता की  पोस्टेड  समाग्री 

    साईट पर आपके द्वारा पोस्ट की गई प्रोफाईल, कमेंट, संदेश, नोट्स, टेक्स्ट, दस्तावेज, प्रदर्शन,वीडियो, एनिमेशन फाईल्स, सूची और दूसरी सभी सामाग्रियों के लिए केवल आप ही जिम्मेदार होंगे । आप उस सामाग्री को संचारित अथवा साझा नहीं कर सकते जिसे आपने निर्मित नहीं किया है अथवा आपको ऐसा करने की अनुमति नही दी गई है । आपके द्वारा पोस्ट की गई अथवा सुरक्षित की गई किसी भी सामाग्री का बैकअप लेना अथवा बदलना आपकी जिम्मेदारी होगी ।

    हम आपके द्वारा पोस्ट की गई किसी भी सामाग्री पर अपना मालिकाना हक नहीं जताते हैं बल्कि उसे सुरक्षा प्रदान करने, बनाए रखने और आपका व्यक्तिगत डेटा सुरक्षित रखने में मदद करते हैं । आपकी व्यक्तिगत जानकारी किसी अन्य के हाथ न लगे यह ध्यान रखते हैं ।

    हम सूचना को सौंपने के लिए एक सुरक्षित सर्वर का इस्तेमाल करते हैं । संवेदनशील जानकारी को एक सुरक्षित सॉकेट लेयर तकनीक से हस्तांतरित किया जाता है और उसके बाद उसे सुरक्षित रख दिया जाता है । जिसके बाद उस सामाग्री को केवल आधिकारिक व्यक्ति ही प्राप्त कर सकता है जिसे गोपनीय सामाग्री प्राप्त करने का अधिकार दिया गया होगा ।

    12.2 पोस्टेड सामाग्री को निकालना

    स्क्रीन पर साझा की गई किसी भी सामाग्री को हमे डिलीट करने का अधिकार है लेकिन यह हमारा कर्तव्य नहीं है हम अपने विवेक के हिसाब से आपको बिना किसी जानकारी के किसी भी सामाग्री को डिलीट कर सकते हैं । हम ऐसी सामाग्री को डिलीट कर सकते हैं जो कि नियमों का उल्लंघन करती हो अथवा आपत्तिजनक हो ।

    आप इस बात से सहमत हो कि हम यह अधिकार रखते हैं कि आपके द्वारा प्रस्तुत किसी भी सामाग्री को आवश्यकता पड़ने पर हम उसका प्रकटीकरण कर सकते हैं । यहां पर ऐसी कोई सामग्री नहीं डाल सकते जो किसी भी तरह के नियमों का उल्लंघन करती हो या फिर किसी तीसरे पक्ष के अधिकारों का उल्लंघन करती हो ।

  13. तृतीय पक्ष खाता 

    आप किसी तीसरे पक्ष के खाते से टीजी गुरूकुल के खाते में संपर्क कर सकते हो । तीसरे पक्ष के खाते से टीजी गुरूकुल के खाते में संपर्क कर आप इस बात की सहमति देते हो कि आपकी जानकारी अन्य लोगों तक तीसरे पक्ष के माध्यम से पहुंचेगी । यदि आप नहीं चाहते कि आपकी जानकारी किसी तीसरे पक्ष के माधाम से फैले तो आप इस सुविधा का उपयोग न करें ।

  14. अंतर्राष्ट्रीय उपभोक्ता 

    हमारी सेवाएं भारत में मौजूद हमारे दफ्तर द्वारा नियंत्रित, संचालित और शासित की जाती हैं । यदि आप किसी दूसरे देश में रहकर हमारी कंपनी की सामाग्री का उपयोग कर रहे हैं तो आप उस देश के नियमों का पालन करने के लिए जिम्मेदार होंगे । आप इस बात से सहमत है कि आप कानून का उल्लंघन कर कंपनी की सामाग्री का उपयोग नहीं करेंगे ।

  15. क्षतिपूर्ति 

    आप इस कंपनी के अधिकारियों, निदेशकों, कर्मचारियों, प्रतिनिधियों और तीसरे पक्ष की क्षतिपूर्ति और बचाव के लिए सहमत हो । आपके द्वारा पोस्ट की गई कोई भी सामाग्री यदि किसी तीसरे पक्ष के अधिकारों अथवा नियमों का उल्लंघन करती है तो उसके लिए आप जिम्मेदार होंगे ।

    कंपनी आपको होनेवाले किसी भी तरह के नुकसान जैसे टेबल अथवा हार्डवेअर/ सॉफ्टवेअर या फिर डेटा खोने के लिए कंपनी किसी भी तरह से जिम्मेदार नहीं होगी ।

    टीजी गुरूकुल के पास अपनी लागत और नुकसान की रक्षा करने का अधिकार है अन्यथा आपको क्षतिपूर्ति करनी पड़ेगी । किसी स्थिति में बचाव के लिए आपको कंपनी का पूरा सहयोग करना होगा ।

  16. देयता अस्वीकरण

    साईट मैप की जानकारी, सेवाएं, उत्पाद, सॉफ्टवेअर, में अशुद्धियां हो सकती हैं अथवा उसमें लेखन त्रुटुयां भी हो सकती हैं । समय-समय पर बदलाव होते रहते हैं । टीजी गुरूकुल अथवा पूर्तिकार उसमें सुधार कर सकता है ।

    टीजी गुरूकुल अथवा पूर्तिकार साईट पर मौजूद किसी जानकारी, सॉफ्टवेअर, उत्पाद, सेवाओं और ग्राफिक्स की उपयुक्तता, विश्वसनीयता,सटीकता का नेतृत्व नहीं करते हैं । कानूनी तौर पर अधिकतम सीमा तक ही अनुमति होगी ।

    सभी तरह की जानकारी, सॉफ्टवेअर, उत्पाद, सेवाएं और ग्राफिक्स बिना किसी गारंटी के प्रादान किए जाते हैं । टीजी गुरूकुल अथवा उसके आपूर्तिकर्ता द्वारा जानकारी, सॉफ्टवेअर, सेवाओं और ग्राफिक्स के संबेंध में किसी भी प्रकार की कोई गारंटी नहीं लेते हैं ।

    आपको प्रत्यक्ष, अप्रत्यक्ष, दंडात्मक, आकस्मिक नुकसान की भरपाई के लिए टीजी गूरूकुल अथवा पूर्तिकार जिम्मेदार नहीं होंगे । डेटा नुकसान, साईट उपयोग में समस्या, सेवाओं में देरी,किसी जानकारी, सॉफ्टवेअर, सेवाओं और ग्राफिक्स के संबेंध में होनेवाली समस्या अथवा नुकसान की भरपाई टीजी गूरूकुल अथवा पूर्तिकार के द्वारा नहीं की जाएगी ।

    कुछ अधिकार क्षेत्र इस बात की अनुमति देते हैं कि हम आकस्मिक अथवा अहम नुकसानों के लिए आपको निकाल दें । यदि आप हमारी शर्तों से सहमत नहीं हैं और आपने हमारी साईट की सेवाओं को इस्तेमाल करना बंद कर दिया तो आपके उपर कोई नियम लागू नहीं होगा ।

  17. सुरक्षित डेटा 

    टीजी गुरूकुल की तरफ से डेटा हस्तांरित करने के लिए सुरक्षित सर्वर का उपयोग किया जाता है । हालांकि यदि किसी अंजान और धोखेबाज द्वारा गलत तरीके से अथवा तीसरे पक्ष का उपयोग कर आपके डेटा को चुरा लिया जाता है, हैक कर लिया जाता है अथवा आपको नुकसान पंहुचाया जाता है तो उसके लिए टीजी गूरूकुल जिम्मेदार नहीं होगा ।

    टीजी गुरूकुल की वेबसाईट को इस्तेमाल करते हुए आप इस बात से सहमत होंगे कि आप टीजी गुरूकुल की वेबसाईट पर किसी भी तरह की गैरकानूनी गतिविधि नहीं करेंगे जिससे कंपनी अथवा किसी तीसरे पक्ष के लिए नुकसानदायक हो । आप टीजी गुरूकुल वेबसाईट का उपयोग नुकसान पहुंचाने,निष्क्रिय करने,अधिभार करने या खराब करने के लिए नहीं कर सकते । आप अनाधिकृत तौर पर वेवसाईट से किसी सेवा, जानकारी, तस्वीर,सॉफ्टवेअर, किसी दूसरे के खाते में संपर्क करने के लिए उपयोग नहीं कर सकते । आप टीजी गूरूकुल द्वारा प्रदान की गई किसी भी जानकारी को जानबूझकर गलत तरीके से इस्तेमाल के लिए प्राप्त नहीं कर सकते हैं ।

  18. सामाप्ति/ प्राप्ति प्रतिबंध

    कंपनी के पास यह अधिकार है कि वह बिना किसी नोटिस के आपको साईट  की सेवाओं को प्राप्त करने से रोक सकती है । 

  19. गवर्निंग कानून

    यह समझौता भारत सरकार के कानूनों के तहत गवर्न किया जाएगा । किसी भी विवाद के लिए आपको मुंबई कोर्ट के अधिकार क्षेत्र में विवादों को सुलझाने के लिए आना होगा । किसी भी कानूनी क्षेत्र से अनाधिकृत तौर पर हमारी साईट का इस्तेमाल करने का मतलब ये नहीं है कि आप हमारे कानूनों के अंतर्गत नहीं आएंगे ।

    आप इस बात से सहमत हैं कि इस समझौते में हमारे और आपके बीच कोई संयुक्त उद्यम, साझेदारी, नौकरी और एजेंसी संबंध नहीं होगा ।

    कंपनी का प्रदर्शन मौजूदा कानूनों और नियमों के अधीन है इस समझौते के तहत यदि सरकार, अदालत, और कानून के पालन के तहत कोई कार्य किया जाता है तो उसका मतलब ये नहीं है कि आप कंपनी के अधिकारों का हनन कर रहे हैं । यदि इस समझौते के किसी हिस्से को कानूनी तौर पर अमान्य कर दिया जाता है तो कंपनी उसे मान्य करेगी ।

  20. संपूर्ण समझौता 

    जब तक बताया नहीं जाता है तब कंपनी और आपके बीच हुआ समझौता पहले की तरह चलता रहेगा । इसमें कंपनी की तरफ से, इलेक्रट्रॉनिक, मौखिक या लिखित समझौते को मान्य किया जाएगा ।

    प्रिंटेड समझौते या फिर इलेक्ट्रॉनिक माध्यम से दी गई नोटिस को कानूनी कार्रवाई में शामिल किया जा सकेगा । यह समझौता उन्हीं सीमाओं और शर्तों के अधीन है जिनके तहत अन्य व्यावसायिक दस्तावेज और रिकॉर्ड मूल रूप से बनाए गए हैं । यह समझौता और अन्य दस्तावेज अंग्रेजी भाषा में लिखे जाएंगे । 

  21. इस्तेमाल की शर्तों में बदलाव

    कंपनी के पास यह अधिकार है कि वह अपने विवेक से शर्तों में बदलाव करे । नया संस्करण पुराने सभी समझौते के संस्करणों को समाप्त कर देगा । इसकी शर्तों को समय – समय पर बिना किसी नोटिस के बदला जा सकता हैं । इसलिए कंपनी आपको समय – समय पर समझौते की शर्तों को पढ़ने के लिए प्रोत्साहित करती है ।

  22. वापसी और धनवापसी नीति

    टीजी गुरूकुल किसी भी परिपेक्ष्य में धनवापसी नहीं करता है इसलिए कोर्स खरीदने से पहले नीचे की दोनों नीतियां पढ़ लें ।

    वापसी
    हमारी वेबसाईट पर ऑनलाईन रजिस्टर किए गए कोर्स की धनवापसी नहीं की जाती है । कृपया कोर्स में रजिस्टर करने से पहले कोर्स की आवश्यकताओं को पूरी सावधानी से देख लें ।

    धनवापसी
    एकबार आपने हमारी वेबसाईट पर कोर्स में दाखिला लेकर शुल्क भर दिया उसके बाद उसे रद्द और वापस नहीं किया जाएगा ।

  23. संपर्क जानकारी 

    यदि आपको किसी भी तरह की कोई पूछताछ करनी है तो आप हमसे इस पते पर संपर्क कर सकते हो ।

    टीजी गुरूकुल
    टी241,चौथी मंजिल, टॉवर10,
    अंतर्राष्ट्रीय प्रद्योगिकी केंद्र,
    सीबीडी बेलापुर स्टेशन कॉम्प्लेक्श,
    नवी मुंबई महाराष्ट्र पिन कोड:400614
    ई-मेल: