गोपनीय नीति

गोपनीय नीति दस्तावेज टीजी गुरूकुल द्वारा उपयोग किया जाता है और यह आपके द्वारा टीजी गुरूकुल वेबसाईट उपयोग करने के लिए दी गई व्यक्तिगत जानकारी को सुरक्षित रखता है । टीजी गुरूकुल आपकी जानकारी को सुरक्षित रखने के लिए प्रतिबद्ध है और इसे आपकी अनुमति के बिना किसी के साथ साझा नहीं किया जाएगा ।

टीजी गुरूकुल बिना किसी नोटिस के समय – समय पर उन नीतियों में बदलाव कर सकता है । टीजी गुरुकुल आपको समय – समय पर होने वाले बदलाओं से अवगत रहने के लिए गोपनीय नीतियों और इस्तेमाल की शर्तों को पढ़ने के लिए प्रोत्साहित करता है ।

  1. जानकारी जो हम आपसे संग्रहित करते हैं

    हम आपसे निम्नलिखित डेटा जमा करते हैं

    1.1 जानकारी, जो आप हमें देंगे

    आप हमारी वेबसाईट को इस्तेमाल करते समय, फॉर्म भरते समय अथवा फोन और ई-मेल से संवाद करते समय, हमारी वेबसाईट पर रजिस्ट्रेशन करते समय, हमारी सेवाओं को सब्सक्राईब करते समय और जब आप हमारी साईट पर किसी समयस्या की शिकायत करेंगे उस समय आपको हमें अपने बारे में जानकारी देनी पड़ेगी । आप जो हमें जानकारी देंगे उसमें आपका नाम, पता, ई-मेल, फोन नंबर, क्रेडिट और डेबिट कार्ड की जानकारी शामिल होगी ।

  2. 1.2 जानकारी, जो हम आपके बारे में संग्रहित करते हैं

    आप जितनी भी बार हमारी वेबसाईट पर आएंगे हम निम्नलिखित जानकारी स्वचलित यंत्र से संग्रहित कर लेंगे ।

    a) तकनीकी जानकारी,कंप्यूटर को इंटरनेट से जोड़ने वाले प्रोटोकॉल का पता, लॉगिन जानकारी,ब्राउजर टाईप और वर्जन, समय क्षेत्र सेटिंग, ब्राउजर प्लग इन टाईप और वर्जन, ऑपरेटिंग प्रणाली और मंच:

    b) आपके विजिट की जानकारी, फुल युनिफॉर्म रिसोर्सेस ( यूआरएल), उत्पाद जिसे आपने देखा या सर्च किया, पेज पर बिताया समय, डाउनलोड गलतियां, विजिट किए गए पेजेस की लंबाई, पेज संबिधित जानकारी,पेज से बाहर निकलने का तरीक और ग्राहक मदद के लिए किया गया फोन नंबर

  3. हमारी कुकी नीति

    हमारी वेबसाईट परस्पर दो उपभोक्ताओं में भेद करने के लिए कुकीस का इस्तेमाल करती है । यह हमें अपको वेबससाईट पर बेहतर अनुभव दिलाने और उसमें प्रगति करने की अनुमति देता है ।

    एकबार आप हमें वेबसाईट पर कुकीस इस्तेमाल करने की अनुमति दे देते हैं तो आप हमें आपके ऑनलाईन व्यावहार(वेब ट्रैफिक विश्लेषण, वेब पेज जिसपर आपने सबसे ज्यादा समय व्यतीत किया, और वेबसाईट जिसपर आपने विजिट किया ) के बारे में जानकारी इकट्ठा करने की भी सहमति देते हैं ।

    हम जो डेटा संग्रहित करते हैं वह केवल उपभोक्ताओं की आवश्यकताओं को जानने के लिए संग्रहित करते हैं, एकबार हम आपके डेटा का साख्यिकीय विश्लेषण कर उसे पूरी तरह से डिलीट कर देते हैं । कुकी हमें आपके कंप्यूटर पर पंहुचकर नियंत्रण करने की अनुमति नहीं देता है । यह केवल इसलिए होता है कि आपके लिए कौनसा पेज उपयोगी रहा और कौनसा पेज उपयोगी नहीं रहा ताकि उस हिसाब से आपको बेहतर सुविधाएं उपलब्ध करवाई जा सके ।

  4. आपकी जानकारी के उपयोग

    आपसे ली गई जानकारी के निम्नलिखित उपयोग करेंगे:

    3.1 जानकारी जो आप हमें देते हो

    हम इस जानकारी को इस्तेमाल करेंगे

    a) आपके और हमारे बीच हुए किसी अनुबंध के कर्तव्यों को पूरा करने के साथ सेवाओं और उत्पादों को प्रदान करने के लिए उपयोग करेंगे ।

    b) हम साईट को सुधारकर यह सुनिश्चित करते हैं कि आपके सामने जो सामाग्री प्रस्तुत की गई है वह बेहतर हो और आपके कम्प्यूटर पर बेहतर तरीके से दिखे ।

    c) आपको हमारी आकर्षक सेवाओं को उपयोग करने की अनुमति देते समय यह ध्यान देते हैं कि हमारी साईट सुरक्षित रहे ।

    d) आपको और अन्य उपभोक्ताओं को दिखाए गए विज्ञापनों की प्रभावशीलता को समझकर प्रासंगिक विज्ञापन दिखाना ।

    e) हमारी सेवाओं और उत्पादों के बारे में सुझाव और अनुशंसा करना जिसमें आपकी रुचि हो सकती है ।

    3.2 जानकारी, जो हम आपके बारे में संग्रहित करते हैं 

    हम यह जानकारी इस्तेमाल करेंगे :

    a) हामारी साईट पर काम करने, आंतरिक संचालन, समस्याओं का निवारण, डेटा विश्लेषण,जांच, अनुसंधान,सांख्यिकी और सर्वेक्षण के लिए ;

    b) हम साईट को सुधारकर यह सुनिश्चित करते हैं कि आपके सामने जो सामाग्री प्रस्तुत की गई है वह बेहतर हो और आपके कम्प्यूटर पर बेहतर तरीके से दिखे ।

    c) आपको हमारी आकर्षक सेवाओं को उपयोग करने की अनुमति देते समय यह ध्यान देते हैं कि हमारी साईट सुरक्षित रहे ।

    d) आपको और अन्य उपभोक्ताओं को दिखाए गए विज्ञापनों की प्रभावशीलता को समझकर प्रासंगिक विज्ञापन दिखाना ।

    e) हमारी सेवाओं और उत्पादों के बारे में सुझाव और अनुशंसा करना जिसमें आपकी रुचि हो सकती है ।

    3.3 जानकारी जो हम अन्य माध्यमों से प्राप्त करते हैं 

    हम आपके बारे में प्राप्त जानकारी और आपके द्वारा दी गई जानकारी को जोड़ देंगे । हम इस जानकारी को और एकत्रित जानकारी को उपर दिए गए उद्देश्यों के लिए उपयोग करेंगे ।

  5. आपकी जानकारी का प्रस्तुतीकरण 

    आप इस बात से सहमत है कि हम आपकी व्यक्तिगत जानकारी इनसे साझा कर सकते हैं :

    4.1 हमारे समूह का कोई सदस्य,सहायक और हमारी कंपनी और सहायक के मालिक :

    4.2 किसी अनुबंध के प्रदर्शन को प्रस्तुत करने के लिए चुना गया तृतीय पक्ष जिसमें व्यावसायिक सहयोगी, प्रदायक और ठेकेदार शामिल होंगे :

    4.3 हमारी साईट को विकसित करने और अनुकूल करने के लिए मदद करनेवाले विश्लेषक और सर्च इंजन :

    4.4 यदि हम किसी व्यवसाय को बेंचते या खरीदते हैं तो उस विक्रेता अथवा खरीददार के साथ हम आपकी जानकारी साझा करेगें :

    4.5 यदि किसी कानूनी कर्तव्य के तहत हमें यह जानकारी प्रस्तुत करनी पड़ती है तो हम उसे प्रस्तुत कर देंगे, इस जानकारी को प्रस्तुत करते समय हम इस बात का ध्यान रखेंगे कि उस जानकारी को देने से आपके किसी अधिकार का उल्लंघन न हो, आपके लिए कोई खतरा पैदा न हो और न ही कोई उस जानकारी का उपयोग कर आपके साथ धोखाधड़ी कर सके ।

  6. हम आपकी व्यक्तिगत जानकारी कहां संग्रहित करके रखते हैं :

    आपकी जानकारी को किसी गलत हाथ में जाने और प्रस्तुत होने से बचाने के लिए टीजी गुरूकुल इलेक्ट्रॉनिक. फिजिकल और भौतिक साधनों का उपयोग करता है । इसके बावजूद यदि सुरक्षा दीवार टूटती है और कोई गलती होती है तो सुरक्षा की गारंटी टीजी गुरूकुल नहीं लेता है । इंटरनेट के माध्यम से स्थानांतरित किए गए डेटा की सुरक्षा की शत प्रतिशत गारंटी भी हम नहीं लेंगे । टीजी गुरूकुल आपके द्वारा टीजी गूरूकुल को दी गई जानकारी की सुरक्षा सुनिश्चित नहीं करता है, आप यह खतरा स्वयं लेकर कर रहे हैं । यदि कोई अनाधिकृत तौर पर आपकी जानकारी प्राप्त कर लेता है तो इसकी जिम्मेदारी टीजी गुरूकुल नहीं लेगा । टीजी गूरूकुल समय – समय पर गोपनीय नीति को बिना किसी पूर्व नोटिस के बदल सकता है ।

  7. गोपनीयता और सुरक्षा 

    टीजी गुरूकुल द्वारा लिया गया कोई भी डेटा पूरी तरह से गोपनीय रखा जाता है । टीजी गुरूकुल के कर्मचारियों को यह करने के लिए प्रशिक्षण दिया गया है । टीजी गुरूकुल ने सुरक्षा का स्तर बनाए रखने के लिए आवश्यक तकनीक और संगठनात्मक उपाय किए हैं ताकि उपयुक्त डेटा सुरक्षा कानूनों के अनुसार व्यक्तिगत डेटा की सुरक्षा की जा सके ।

  8. आपका अधिकार

    आपको यह अधिकार है कि आप हमसे यह कह सकें कि हम आपके डेटा को मार्केटिंग के लिए इस्तेमाल न करें । हम डेटा संग्रहित करते समय सामान्य तौर पर यह बता देते हैं कि हम आपके डेटा को किस उद्देश्य के लिए ले रहे हैं । आप कुछ बॉक्सेस में दी गई जानकारी तो चेक कर अपने रोकने के अधिकार का उपयोग कर सकते हैं । आप हमें इस ईमेंल पर संपर्क कर किसी भी समय इस अधिकार का उपयोग कर सकते हैं ।

    हमारी वेबसाईट पर हमारे सहयोगी नेटवर्क, विज्ञापन और सहयोगियो के लिंक समय – समय पर डाले जा सकते हैं यदि आप इन लिंक्स पर क्लिक कर आगे जाते हैं तो उनकी गोपनीय नीतियों के लिए टीजी गुरूकुल जिम्मेदार नहीं होगा। इसलिए बेहतर ये होगा कि आप उस वेबसाईट पर आगे बढ़ने और अपना व्यक्तिगत डेटा साझा करने से पहले उसकी गोपनीय नीति पढ़ लें ।

  9. जानकारी तक पहुंच

    आपके बारे में ली गई किसी भी जानकारी को आप प्राप्त कर सकते हैं । जानकारी प्राप्त करने का अधिकार विधि के अनुसार होगा । प्राप्त करने के किसी भी निवेदन को पर निर्देशित कर दिया जाएगा ।

  10. अतिरिक्त जानकारी के लिए गोपनीय नीति 

    ऑनलाईन गोपनीय नीति केवल उसी जानकारी पर लागू होगी जो ऑनलाई वेबसाईट के माध्यम से ली गई है जो जानकारी ऑफलाईन ली गई है उस पर लागू नहीं होगी ।

    कृपया आप हमारी , अस्वीकरण विभाग में जाकर देख और उपयोग को नियंत्रित करने वाली सीमाओ का निरीक्षण कर लें ।

  11. हमारी गोपनीय नीतियों में बदलाव 

    हम इस गोपनीय नीतियों में कभी भी बदलाव कर सकते हैं और संशोधित संस्करण को वेबसाईट पर पोस्ट कर दिया जाएगा । आपके द्वारा लगातार हमारी वेबसाईट का उपयोग यह दर्शाता है कि आप हमारे इन परिवर्तनों से सहमत हैं ।

  12. संपर्क

    हमारीगोपनीय नीति से संबंधित प्रश्नों, टिप्पणियों और निवेदनों का हम स्वागत करते हैं और हम उन्हें पर संबोधित करेंगे । 

    उत्पाद अस्वीकरण”, टीजी गुरूकुल और इससे संबंधित सभी उत्पाद और सेवाएं टूमॉरोज इंडिया प्राइवेट लिमिटेड द्वारा संभाली और व्यवस्थित की जाती हैं । यदि कोई इसको कॉपी कर नकल तैयार करता है तो वह कृत्य कानूनी तौर पर दंडनीय होगा ।