टीजी गुरूकुल अपने विद्यार्थियों को कहीं भी किसी भी समय सीखने के लिए प्रेरित करता है ।

शिक्षक द्वारा समझाए गए सिद्धांतों की वीडियो रिकॉर्डिंग देखकर विद्यार्थी पढ़ाई कर सकते हैं । शिक्षकों द्वारा व्हाईटबोर्ड पर ली गई सभी कक्षाओं की रिकार्डिंग स्व- गति अध्ययन पाठ्यक्रम में विद्यार्थियों के लिए उपलब्ध करवाई जाती हैं, जिन्हें विद्यार्थी कई बार देख सकते हैं । ये वीडियों पूरे शैक्षणिक वर्ष की समाप्ति तक उपलब्ध रहते हैं । परिणाम/ विश्लेषण के साथ शिक्षकों की रिकॉर्डिंग,विषय अभ्यास परीक्षा, स्व- अभ्यास परीक्षा भी उपलब्ध कराई जाती है । स्व-गति अध्ययन उन विद्यार्थियों के लिए है जो कि अपने मन से कभी भी स्वतंत्र रूप से पढ़ाई करना चाहते हैं ।

हमारे पास:

  • व्हाईटबोर्ड
  • सिद्धांतो को समझाने वाले वीडियोज
  • विषय स्तर जांच परीक्षाएं
  • स्व- अभ्यास जांच परीक्षाएं
  • विद्यार्थियों के प्रदर्शन को मापने के लिए परिणाम विश्लेषण प्रणाली
  • अनुभवी शिक्षकों द्वारा तैयार की गई पाठ्य सामाग्री

    हमारे उद्देश्य:

  • बिना किसी समयसीमा के मांग के आधार पर शिक्षण और प्रशिक्षण प्रदान करना
  • विद्यार्थियों को लचीलापन उपलब्ध कराना 
  • सुलभ सामग्री उपलब्ध करवाकर विद्यार्थियो का दबाव कम करना
  • विभिन्न जिलों के विद्यार्थियों को एक ही समय पर सीखने के लिए मदद करना
  • विद्यार्थी बिना किसी शिक्षक की मदद के पढ़ाई कर सकें ऐसी पाठ्य सामग्री उपलब्ध करवाना

टीजी गुरूकुल अध्ययन रूपरेखा